Posts

Showing posts from 2017

24MP फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ यह फोन, जानें कीमत

Image
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने इंडोनेशिया में V7 लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पतले बेजल वाली फुल-व्यू डिस्प्ले है इससे पहले कंपनी ने 24 मेगापिक्सल के ही कैमरे के साथ Vivo V7 + भारत में लॉन्च किया था। वही वीवो वी7 भारत में 20 नवंबर को लॉन्च हो सकता है। वीवो वी 7 की कीमत और स्पेसिफिकेशन Vivo V7 में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.1, 5.7 इंच की HD+ फुल-व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। फोन में 1.8GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी कैमरें में मून लाइट ग्लो फीचर भी है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, FM ...

Nokia 6 खरीदने का बेहतरीन मौका, मिल रहा है 2500 रुपये का डिस्काउंट

Image
एमेजन ने 13 से 17 नवंबर तक नोकिया प्रमोशनल सेल इवेंट का आयोजन किया है. नोकिया 6 पर इसमें 2500 रुपये की छूट दी जा रही है. नोकिया के स्मार्टफोन खरीदने का आपके पास अच्छा मौका है. एमेजन ने 13 से 17 नवंबर तक नोकिया प्रमोशनल सेल इवेंट का आयोजन किया है. इस सेल में दो नोकिया फोन नोकिया 6 और नोकिया 8 पर छूट दी जा रही है. नोकिया 6 पर इसमें 2500 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके साथ 14999 रुपये वाले इस स्मार्टफोन को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये 2500 रुपये का ऑफर पाने के लिए एमेजन की ओर से खास शर्त रखी गई है जिसमें कस्टमर को प्राइम मेंबर होना होगा. इसके साथ ही ये पेमेंट एमेजन पे का इस्तेमाल करके होनी चाहिए. ये 2500 रुपये की छूट ग्राहक 13-17 नवंबर के बीच ही नोकिया 6 खरीदने करने पर पा सकेंगे. ये कैशबैक के जरिए आपके पास आएगी. खरीदारी करने के 21 दिनों के भीतर ही एमेजन पे में आपको ये कैशबैक मिलेगा. अगर आप एमेजन प्राइम मेंबर नहीं है तो आपको 1500 रुपये का ही डिस्काउंट मिलेगा. यहां भी आपको एमेजन पे की मदद से भुगतान करना होगा और कैशबैक एमेजन पे वॉलेट में मिलेगा. नोकिया 6...

जियो, वोडाफोन और आइडिया ने कस ली है 5G के लिए कमर, जल्द शुरु करेंगी मैसिव MIMO तकनीक का ट्रायल

Image
टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर ने 5G सर्विस को ध्यान में रखकर अपने नेटवर्क काम करना शुरु कर दिया है. इन कंपनियों ने मैसिव MIMO तकनीक पर काम करना शुरु कर दिया है. टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर ने 5G सर्विस को ध्यान में रखकर अपने नेटवर्क काम करना शुरु कर दिया है. इन कंपनियों ने मैसिव MIMO तकनीक पर काम करना शुरु कर दिया है. MIMO तकनीक 5G के लिए सबसे बेसिक तकनीक मानी जाती है. भारत में 2020 तक 5G तकनीक आने की उम्मीद की जा रही है. खास बात ये है कि एयरटेल चीनी कंपनी हुआवे के साथ मिलकर मैसिव MIMO तकनीक के पहले स्टेज पर काम कर रही है. बैंगलोर और कोलकाता में इस वक्त ये ऑपरेशन जारी है साथ ही पुणे, हैदराबाद औऱ चंडीगढ़ जैसे दूसरे शहरों में भी ये ऑपरेशन शुरु किए जाएंगे. आपको बता दें कि MIMO 5G के नेटवर्क के लिए भारत के रोडमैप का बेसिक और सबसे अहम हिस्सा है. कंपनी ने कहा कि मैसिव एमआईएमओ सॉल्यूशन से स्पेक्ट्रम की क्षमता पांच-सात गुना बढ़ेगी. इससे कवरेज और उपभोक्ता का दायरा बढ़ेगा. दूसरे शब्दों में समझें तो सब्सक...

लॉन्च हुआ एंड्रॉयड नॉगट 7.0 वाला ऑनर 6C , जानें क्या है कीमत और खासियत?

Image
इस फोन में एंड्रांयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है और ये ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में ग्राहकों को मिलेगा. ऑनर 6C Pro की कीमत 179 यूरो यानि करीब 13,750 रूपए होगी. ये फोन सबसे पहले यूरोपीयन बाजारों में मिलेगा.   मोबाइल निर्माता कंपनी हुआवे ने रूस के बाजारों में आनर 6C Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये फोन ऑनर 6C का बड़ा वर्जन है. हालांकि दोनों फोन काफी कुछ एक जैसे दिखते हैं लेकिन फिर भी 6C Pro को में कुछ अहम बदलाव  किए गए हैं.  ऑनर 6C Pro  की कीमत 179 यूरो यानि करीब 13,750 रूपए होगी. ये फोन सबसे पहले यूरोपीयन बाजारों में मिलेगा. इस फोन में एंड्रांयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है और ये ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में उतारा गया है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑनर 6C में डिस्प्ले 5.2 इंच एचडी स्क्रीन दी गई है, प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टोकोर मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें  3GB ऱैम  दी गई है. अगर आप फोटोग्राफी और सेल्फी के शौकीन हैं तो आपके लिए ये फोन काफी शानदार है. इस  फोन में F/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल...

सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018) के स्पेसिफिकेशन आए सामने, होगी 6GB RAM

Image
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A7 (2018) जल्द लॉन्च कर सकती है. इससे पहले अब इस स्मार्टफोन को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A7 (2018) जल्द लॉन्च कर सकती है. इससे पहले अब इस स्मार्टफोन को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है जिसमें सामने आया है कि आने वाले गैलैक्सी A7 (2018) में 6 जीबी रैम दी होगी. वहीं इसके पुराने वैरिएंट की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम ही दी गई है. लीक खबरों की मानें तो सैमसंग के गैलेक्सी A7 (2018) में Exynos 7885 1.5GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर हो सकता है साथ ही 6 जीबी की रैम होगी. सैमसंग के इस फोन की मशहूर टिप्स्टर @OnLeaks ने तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में गैलेक्सी A7 (2018) में मेटल बॉडी, बेहद पतले बेजेल और फिंगरप्रिंट सेंसर नजर आ रहा है. इस नए स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.5 इंच होगा जो 2160x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है. इससे पहले खबर थी कि सैमसंग अपने इस मिडरेंज सेगमेंट के स्मार्टफोम में बिक्सबी देगा. हालांकि लीक तस्वीर मे...

मोबाइल नंबर को 6 फरवरी तक आधार से लिंक करवाना जरूरी: सरकार

Image
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर मोबाइलधारकों को छह फरवरी तक आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए कहा है.   अगर आप अपना मोबाइल नंबर बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल करते रहना चाहते है तो इसे जल्द से जल्द आधार से लिंक करवा लीजिए वरना आपके मोबाइल की सेवाएं बंद हो सकती हैं. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर मोबाइलधारकों को छह फरवरी तक आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए कहा है. सरकार ने कोर्ट में कहा कि ''सभी मोबाइल फोन नंबरों को ई-केवाईसी वेरिफिकेशन के तहत आधार से लिंक करवाना जरूरी है. इसके साथ ही नए बैंक खाते खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है. अगर 6 फरवरी तक सभी यूजर के लिए ऐसा करना अनिवार्य होगा.'' 6 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने एटॉर्नी जनरल के बयान और सरकार के हलफनामे के आधार पर मोबाईल नंबर वेरिफिकेशन वाले मामले का निपटारा किया था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से लिंक किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सरकार और मोबाईल कंपनियों को नोटिस जारी किया था. कैसे करें आधार लिंक? ...

HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया Nokia 5 का 3GB RAM वैरिएंट, कीमत महज 13,499 रु.

Image
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बेंचने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने बजट स्मार्टफोन नोकिया 5 का नया 3 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च किया है. इसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई है.   नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बेंचने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने बजट स्मार्टफोन नोकिया 5 का नया 3 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च किया है. इसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. इससे पहले कंपनी ने इसके 2 जीबी रैम वैरिएंट ही लॉन्च किया था जो 12,499 रुपये कीमत के साथ उपलब्ध है. ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर नोकिया 5 के 3 जीबी वैरिएंट को कमिंग सून कैटेगरी में लिस्ट किया गया है. कल यानी 7 नवंबर से ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस नए वैरिएंट में कंपनी ने रैम बढ़ा दी है लेकिन इसके बाकी स्पेसिफिकेशन पुराने नोकिया 5 जैसे ही हैं. नोकिया 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 7.1 नॉगट ओएस दिया गया है. इसमें 5.2 इंच 720×1280 रिजॉल्यूशन वाली IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दी गई है. हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है. ...

Airtel Vs Jio: 360 दिन की वैलिडिटी वाला किस कंपनी का प्लान है बेहतर?

Image
एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ही अपने कस्टमर्स के लिए 360 दिन वैद्यता वाला प्लान लेकर आए हैं. इसमें कंपनियां अपने ग्राहकों को क्या ऑफर दे रही है यहां जानें    एयरटेल ने अपने उन ग्राहकों के लिए नया प्लान उतारा है जो एकबार में ही एक साल के रिचार्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं. ये प्लान360 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. एयरटेल के 3,999 रुपये के रिचार्ज से आप एक साल तक रिचार्ज से निजात पा सकते हैं. साथ ही हर महीने के रिचार्ज कराने के मुकाबले कुछ पैसे की बचत भी कर सकते हैं. कुछ इसी तरह का प्लान जियो भी कस्टमर को दे रहा है. हम आपको एयरटेल और जियो के ऐसे ही प्लान के बारे में बताएंगे जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं. एयरटेल प्लानः अपने ज्यादा डेटा खपत वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एयरटेल इस प्लान में 300GB 4G डेटा दे रहा है जिसकी वैलिडिटी 360 दिन यानी एक साल तक होगी. इसके साथ ही इसमें हर दिन 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान कीमत 3,999 रुपये है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए है जो लगभग एक साल तक का प्लान एक बार में ले लेना चाहते हैं. खास बात ...

सोनी ने लॉन्च किया मिररलेस A7R III कैमरा, कीमत 2,64990 रुपये

Image
सोनी इंडिया ने एक नया फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार लॉन्च किया. इसकी कीमत 2,64,990 रुपये है. सोनी इंडिया ने आज एक नया फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार लॉन्च किया. इसकी कीमत 2,64,990 रुपये है. इस कैमरे में हाई-रेजॉल्यूशन का 42.4 मेगापिक्सल का बैक-इलुमिनेटेड 'एक्समोरर आर सिमोस' इमेज सेंसर लगा है. इसकी शूटिंग स्पीड 10 फ्रेम प्रति सेकेंड की है और ये फुल एफ/एई ट्रैकिंग के साथ आता है. इस कैमरा में 4K वीडियो क्वालिटी, वाइड डायनेमिक रेंज और नोयॉज रिडक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं. यह कैमरा लाइव व्यू मोड में लगातार आठ फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से शूट कर सकता है. यह कैमरा 'इमेजिंग एज' सॉफ्टवेयर सुईट के साथ आता है जो यूजर्स को प्री-प्रोसेसिंग से लेकर पोस्ट-प्रोसेसिंग तक में मदद करता है. इस नए कैमरे की बैटरी लाइफ पहले से बेहतर बनाई गई है और इसमें सोनी का 'Z' सीरीज बैटरी लगाया गया है, जिसकी क्षमता पहले के मॉडलों में लगाई गई 'W' सीरीज की तुलना में दोगुनी है. नया कैमरा वाई-फाई से...

गूगल प्ले स्टोर से रातोंरात गायब हुआ UC Browser

Image
रातोंरात गूगल ने भारत में सबसे पॉपुलर ब्राउजर को एप यूसी ब्राउजर प्ले स्टोर से हटा दिया है. यूसी ब्राउजर चीन की जानी-मानी कंपनी अलीबाबा की ब्राउजर कंपनी है और भारत में इंटरनेट ब्राउज करने वालों के बीच ये काफी लोकप्रिय है.   UC ब्राउजर को गूगल प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया गया है. रातोंरात गूगल ने भारत में सबसे पॉपुलर ब्राउजर को एप स्टोर से हटा दिया है. ये एप भारत में छठां सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप है और हाल ही में इसने प्ले स्टोर पर 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार किया. यूसी ब्राउजर चीन की जानी-मानी कंपनी अलीबाबा की ब्राउजर कंपनी है, और भारत में इंटरनेट ब्राउज करने वालों के बीच ये काफी लोकप्रिय है. गूगल के प्ले स्टोर पर बीती रात से ये एप हटा लिया गया है लेकिन यूसी ब्राउजर मिनी अभी भी प्ले स्टोर में उपलब्ध है. ऐसा क्यों हुआ है इसे लेकर अलीबाबा ग्रुप या गूगल की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन इनसब के बीच यूसी ब्राउजर के कर्मचारी ने ट्वीट कर प्ले स्टोर से अचानक ब्राउजर के गायब होने की वजह बताई है. उन्होंने लिखा है कि ''मैं यूस...

नया 6 जीबी रैम वाला ओपो F3 प्लस भारत में लॉन्च हुआ

Image
भारत में लॉन्च हुआ ओपो F3 प्लस का नया 6 जीबी रैम वाला वर्जन भारत में लॉन्च हुआ. इस स्मार्टफोन को एक्सक्लुसिवली फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है. ओपो F3 प्लस के इस नए 6 जीबी वर्जन की कीमत 22,990 रुपये है. ओपो F3 प्लस को कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसका नया 6 जीबी रैम वर्जन उतारा है. जिसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है. ऑफर्स इस नए स्मार्टफोन ओपो F3 प्लस पर कस्टमर एक्सचेंज ऑफर के तहत 3000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसके साथ ही कस्टमर को तीन महीने तक हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रीप्शन मिलेगा. अगर कस्टमर HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5 परसेंट का इंस्टेंट कैशबैक भी पा सकेंगे. स्पेसिफिकेशन ओपो F3 प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है और ये 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्श दिया गया है. ये स्मार्टफोन क्...