HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया Nokia 5 का 3GB RAM वैरिएंट, कीमत महज 13,499 रु.
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बेंचने वाली कंपनी
HMD ग्लोबल ने बजट स्मार्टफोन नोकिया 5 का नया 3 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च
किया है. इसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई है.
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बेंचने वाली
कंपनी HMD ग्लोबल ने बजट स्मार्टफोन नोकिया 5 का नया 3 जीबी रैम वैरिएंट
लॉन्च किया है. इसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. इससे पहले कंपनी ने इसके
2 जीबी रैम वैरिएंट ही लॉन्च किया था जो 12,499 रुपये कीमत के साथ उपलब्ध
है.
ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर नोकिया 5 के 3
जीबी वैरिएंट को कमिंग सून कैटेगरी में लिस्ट किया गया है. कल यानी 7 नवंबर
से ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस नए वैरिएंट
में कंपनी ने रैम बढ़ा दी है लेकिन इसके बाकी स्पेसिफिकेशन पुराने नोकिया 5
जैसे ही हैं.
नोकिया 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
इसमें 7.1 नॉगट ओएस दिया गया है. इसमें 5.2 इंच 720×1280 रिजॉल्यूशन वाली
IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दी गई है.
हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक माइक्रोएसडी के
जरिए बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के मामले में नोकिया 5 में
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्ल और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये
डिवाइस टैम्पर्ड ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर में उपलब्ध है.
नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट और 2 जीबी की रैम दी गई है. नोकिया 5में
फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ दिया गया है.
Comments
Post a Comment